Posts

Showing posts from November, 2017
Image
धर्म और उपासना से जुड़े कुछ विचारणीय पक्ष     सृष्टि ( Creation ) क्या है ? इसका उद्भव कैसे होता है ? इसे कैसे विनियंत्रित (Regulate) किया जा सकता है ? इन्हीं प्रश्नों का उत्तर ढूंढ़ते हुए भारतीय धार्मिक धाराओं ने सृजन प्रक्रिया की व्याख्या (Analyze)और विश्व (Univers) के स्वरूप (Nature) को विनियंत्रित करने वाली पद्धतियों का विकास किया। इतिहास पूर्व काल से ही इन चिंतनधाराओं ने इन दो दिशाओं में अपनी गतिविधियों को केन्द्रित किया। वेद , उपनिषद , पुराण , आगम ग्रंथ , वौद्धों के त्रिपिटक और जैनियों के द्वादसांग अपनी - अपनी दृष्टि से सृजन प्रक्रिया की ही व्याख्या करते हैं। सृष्टि के मूल में मौजूद आदितत्त्व (Absolute) की गतिविधियों को ही इन ग्रंथों में विष्णु , शिव , दुर्गा , राम , कृष्ण , गणेश , बुद्ध और जिन - जैसे प्रतीकों की गतिविधियों के रूप में अभिव्यक्त किया गया है।     व्याख्या और विणियंत्रण के इन दो उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग...